IIT कानपुर के पार्क में था रोबोट डॉग, असली कुत्तों ने देखा तो घेर लिया, आगे जो हुआ वह देखकर इंजीनियर हंसने लगे’
इस वीडियो में एक रोबोट डॉग IIT (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) कैंपस के पार्क में था कि तभी वहां असली कुत्ते आ जाते हैं, फिर कुछ ऐसा होता है कि इंजीनियर्स अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। बता दें, दावा किया गया कि यह क्लिप IIT कानपुर में चल रहे टेक फेस्ट Techkriti का है।
यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @dr.mukesh.bangar से पोस्ट किया गया था। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा – रोबोट डॉग बनाम असली कुत्तों के बीच घटी एक मजेदार घटना। इस इंस्टा रील को खबर लिखे जाने तक 4 लाख से अधिक व्यूज और 15 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
साथ ही यूजर्स ने मौज भरे कमेंट भी किए हैं। जैसे एक यूजर ने लिखा – कुत्ते भी सोच रहे होंगे कि आखिर इसका मुंह किधर है? जबकि कुछ बोलने लगे कि क्या मतलब रोबोट को कुत्तों की भाषा आती है। कुल मिलाकर इस दृश्य को देखकर लोगों हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
रोबोट डॉग पार्क में है। तभी उसे देखकर आवारा कुत्ते आ जाते हैं। कुत्ते समझने का प्रयास करते हैं कि आखिर यह क्या चीज है। रोबोट डॉग कुछ-कुछ करता है, लेकिन असली कुत्ते उसे घेरने लगते हैं। हालांकि वे डरते भी हैं। अंत में रोबोट गुलाटी मारता है और पीछे की ओर गिर जाता है, बिल्कुल कुत्ते की तरह! लेकिन यह देखकर वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं। बता दें कि इस रोबोट कुत्ते को Muks Robotics नाम की कंपनी ने डिजाइन किया है।