Paytm नहीं… दूसरे प्लेटफॉर्म्स का करें इस्तेमाल, जानें RBI के एक्शन के बाद किसने दी करोबारियों को सलाह?

एक ओर जहां भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बड़े एक्शन के बाद से ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम (RBI Action On Paytm) का हाल बेहाल है, तो वहीं कंपनी की मुसीबतें कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही हैं. शेयरों में जहां लगातार लोअर सर्किट लग रहा है, तो अब व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने कारोबारियों को सलाह देते हुए कहा है कि अपने बिजनेस से जुड़े लेन-देन के लिए Paytm का नहीं, बल्कि अन्य मौजूद प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करें.

कैट महासचिव ने व्यापारियों की दी सलाह

Paytm वॉलेट और इसकी बैंकिंग सर्विस पर आरबीआई के बैन के बाद CAIT की ओर से यह सलाह दी गई है. पीटीआई के मुताबिक, संगठन की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि रिजर्व बैंक द्वारा हाल में पेटीएम पर लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर देश में व्यापारियों को अपने पैसे की सुरक्षा के लिए अन्य प्लेटफॉर्म्स पर शिफ्ट करना चाहिए. कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन खंडेलवाल का कहना है कि बड़ी तादाद में छोटे-बड़े व्यापारी, विक्रेता, हॉकर समेत अन्य पेटीएम के जरिए पैसों का लेन-देन कर रहे हैं और हाल ही में RBI की ओर से की गई कार्रवाई से इन्हें फाइनेंशियल दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में पेटीएम के बजाय किसी और प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट होना उचित रहेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *