पुलिसकर्मियों का बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, लड़कियों ने भागकर बनाया वीडियो, हुआ वायरल

सोशल मीडिया में बहुत बड़ी ताकत होती है। दो लड़कियों ने बिना हेलमेट बाइक चला रहे पुलिसकर्मियों का पीछा करते हुए अपनी स्कूटी को बढ़ाया। और बिना हेलमेट के बाइक चला रहे पुलिस वालों का वीडियो भी बना कर एक बहुत बड़ा बहादुरी का काम किया।

 यह पूरा मामला गाजियाबाद का है यहां पर स्कूटी से जा रही लड़कियों ने देखा कि दो पुलिस वाले बिना हेलमेट के बाइक चला रहे हैं। उन्होंने उनको देखते ही अपने मोबाइल का कैमरा ऑन करके पुलिस वालों से तेज आवाज में चिल्लाकर पूछा कि तुम लोगों का हेलमेट कहां है? इस बात का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया।

 तब गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने पुलिसकर्मी की बाइक का चालान काटा। उसके बाद में यूजर्स ने भी पुलिस की इस तरह की कार्रवाई की सराहना की। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि पुलिस और नागरिकों को इस तरह से मिलकर ही काम करना सही है।

गाजियाबाद पुलिस का वीडियो हो रहा वायरल

यहां इस वीडियो में जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उसमें लड़कियों ने पुलिस वालों से पूछा कि आप लोगों का हेलमेट कहां है। जैसे ही पुलिसकर्मी ने यह सवाल सुना तो उन्होंने अपनी बाइक की स्पीड को और तेज कर लिया। और पुलिस के सायरन की आवाज भी तेजी से बजा दी थी। तब लड़कियों ने इसका पूरा वीडियो बना लिया। जो कि सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है। वीडियो के वायरल होने के बाद में गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस को अपने ही साथी जवानों की गाड़ी का चालान काटना पड़ा। इस बात की जानकारी खुद पुलिस ने ही दी।

सोशल मीडिया पर यूजर का ये रिएक्शन

सोशल मीडिया पर जैसे यह वीडियो वायरल हुआ। तब यहां पर लोगों के अलग-अलग तरह के रिएक्शन देखने को मिले। यहां @sanjayourno नाम के यूजर ने लिखा कि आपने पुलिस वाले का पीछा करते हुए कभी ऐसे किसी को नहीं देखा होगा। लेकिन गाजियाबाद पुलिस का एक अलग ही नजारा देखने को मिला है। उन्होंने बिना हेलमेट के बाइक चलाई और पब्लिक से अपनी जान बचाते हुए भी भाग गए।

@jatinkr87 यूज़र ने ट्वीट किया कि इन पुलिस वालों का वीडियो बनाकर चालान काटना सही है। नहीं तो यह ऐसे ही सड़क पर घूमते रहेंगे। गायत्री नाम एक यूजर ने कहा कि बहन चिंता ना करो वह अगर हमें हेलमेट पहनने पर मजबूर कर रहे हैं तो वह यह हमारे लिए ही कर रहे हैं। वह पहले से अपनी जान को हथेली पर लेकर यहां वहां घूमते रहते हैं। इतना ही नहीं यहां भवानी शंकर नाम के एक यूजर ने कहा कि देश की जनता इतनी अगर जागरूक हो जाए तो यह खाकी वर्दी के पुलिसकर्मियों का तेवर भी सुधर जाएगा। यह लोग कानून खुद तोड़ते हैं, वो कानून तोड़ना भूल जाएंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *