Samsung Galaxy M14 4G फोन 8,499 रुपये में हुआ भारत में लॉन्च, यहां से खरीदें
Samsung ने बिना गाजे-बाजे के भारत में Galaxy M14 4G मॉडल को लॉन्च किया है। Galaxy M14 का एक 5G वर्जन पहले से भारत में मौजूद है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। नया वर्जन Galaxy M14 5G मॉडल की तुलना में कुछ बदलाव लेकर आता है। Galaxy M14 4G में Snapdragon 480 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 5,000mAh बैटरी मिलती है, जिसे 25W आउटपुट के साथ चार्ज किया जा सकता है।
Samsung Galaxy M14 (4G) price in India, availability
Samsung Galaxy M14 के बेस 4GB + 64GB वेरिएंट की भारत में कीमत 8,499 रुपये है। इसका एक 6GB + 128GB वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 11,499 रुपये रखी गई है। फोन को आर्कटिक ब्लू और सेफायर ब्लू रंग में Amazon इंडिया के जरिए खरीदा जा सकता है। खबर लिखते समय तक कंपनी ने इसे आधिकारिक ई-स्टोर पर लिस्ट नहीं किया था।
Samsung Galaxy M14 (4G) specifications
डुअल सिम स्लॉट वाला Samsung Galaxy M14 Android 13 पर आधारित OneUI 5.1 पर चलता है। इसमें 6.7-इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले मिलता, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए इनफिनिटी-यू-शेप नॉच शामिल है। डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट से लैस है। M14 में Snapdragon 480 चिपसेट मिलता है, जिसके साथ 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज को जोड़ा गया है। बची स्टोरेज के जरिए रैम को वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।
कैमरों की बात करें, तो Galaxy M14 में 5G मॉडल के समान ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 2-मेगापिक्सल का सेकंडरी डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। आगे की तरफ एक 13-मेगापिक्सल सेंसर फिट किया गया है।
स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें दो ओएस अपडेट और चार साल के सुरक्षा पैच मिलने की गारंटी है। फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस आता है।