Taxation Rules: क्या शादी जन्मदिन पर मिले उपहारों पर देना पड़ता है इनकम टैक्स, जान लें नियम
भारत में शादियां काफी धूमधाम से किया जाता है। इसमें परिवार द्वारा एक बड़ी राशि खर्च की जाती है। शादी में दुल्हा-दुल्हन के साथ उनके माता-पिता को भी कई गिफ्ट मिलते हैं। कई शादियों में इन तोहफे की वैल्यू लाखों-करोड़ों होती है।
शादी, बर्थडे या फिर सालगिरह जैसे समारोह पर दोस्त रिश्तेदार गिफ्ट में कैश, ज्वैलरी, प्रॉपर्टी, व्हीकल (gift on marriage) देते हैं। क्या इन गिफ्ट पर भी टैक्स लगता है?
टैक्स को लेकर कई लोगों के मन में यह सवाल आता है। आइए, इस आर्टिकल में जानते हैं कि आयकर विभाग द्वारा गिफ्ट टैक्स (Gift Tax) को लेकर क्या नियम बनाए गए हैं।
जान लें क्या है गिफ्ट की कैटेगरी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गिफ्ट को भी कैटेगरी (gift category) में बांटा गया है।
मॉनिटर गिफ्ट में कैश, चेक, ड्राफ्ट, यूपीआई पेमेंट और बैंक ट्रांसफर शामिल होते हैं।
अचल संपत्ति में जमीन, घर, दुकान, फ्लैट और कमर्शियल प्रॉपर्टी आते हैं
चल संपत्ति के अंदर पेंटिंग, शेयर, बॉन्ड्स , कॉइन, ज्वैलरी आदि सब आते हैं।
क्या गिफ्ट पर लगता है टैक्स?
शादी पर मिलने वाले गिफ्ट पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगता है। बता दें कि ये नियम दूल्हा-दुल्हन की माता-पिता या परिजनों को मिलने वाले गिफ्ट पर लागू नहीं होता है।
इनके अलावा वसीयत (Will) में जो गिफ्ट मिलते हैं या फिर मॉनेटरी गिफ्ट और प्रॉपर्टी पर भी कोई टैक्स नहीं देना होता है।
आयकर अधिनियम 1961 के तहत एक वित्त वर्ष में 50,000 रुपये तक के गिफ्ट पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगता है। हालांकि, इन सभी गिफ्ट्स की जानकारी टैक्सपेयर्स को रिटर्न (ITR file) फाइल करते समय देनी होती है।
बर्थडे या फिर किसी दूसरे मौके पर मिलने वाले गिफ्ट को इनकम फ्रॉम अदर सोर्स माना जाता है। अगर गिफ्ट 50,000 रुपये से महंगा होता है तब सभी गिफ्ट के प्राइस को टोटल करके फिर टैक्स स्लैब के अनुसार उस पर टैक्स लगता है।
गिफ्ट से होने वाली इनकम पर क्या टैक्स लगता है?
अगर गिफ्ट में मिली प्रॉपर्टी (property received as gift) को किराए पर देते हैं। इससे होने वाली इनकम पर टैक्स देना होगा। इसके अलावा अगर गिफ्ट में एफडी (FD) जैसे स्कीम मिलते हैं तो उस पर मिलने वाला ब्याज एक तरह से इनकम होता है।
इस तरह के इनकम पर भी टैक्स लगता है। हालांकि, रिटर्न फाइल करते समय टैक्सपेयर्स इन इनकम पर टैक्स बेनिफिट (Tax Benefit) के लिए क्लेम कर सकता है।
गिफ्ट पर हुए नुकसान मिलता है टैक्स बेनिफिट का क्लेम?
उपहार में मिली राशि का इस्तेमाल बिजनेस के लिए किया जाता है और बिजनेस (Business) में नुकसान हो जाता है तो वह उस नुकसान के लिए भी इनकम टैक्स में क्लेम कर सकता है।
ऐसे मान लीजिए कि अगर किसी को गिफ्ट के तौर पर 5 लाख रुपये का चेक मिलता है और वह इस राशि का इस्तेमाल बिजनेस शुरू करने के लिए करता है।
उस बिजनेस में 2 लाख रुपये का नुकसान हो जाता है तो वह इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Rule) फाइल करते समय 1 लाख रुपये तक का क्लेम कर सकता है।