मिथिला से अमेरिका गया शख्स, सामान खरीदने गया बाजार, दिखी ऐसी चीज, हाथ में लेते ही रह गया हैरान
हर साल कई लोग भारत से विदेश बस जाते हैं. भारत में लोगों को अपनी लाइफ मुश्किल लगती है. ज्यादा कमाई के लालच में कई भारतीय हर साल विदेश चले जाते हैं. लेकिन ये भी एक सच है कि विदेश जाने के बाद ही भारत की अहमियत समझ आती है. सोशल मीडिया पर बिहार के मिथिला से अमेरिका गए एक शख्स ने ऐसे ही एक मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब वायरल हो रहा है.
शख्स बिहार से अमेरिका में बस गया है. वहां जाने के बाद पूजा करवाने के लिए पंडित जी से सामान का लिस्ट बनवाया. इसमें पंडित जी ने आम के पत्तों का जिक्र भी किया. भारत में हर दूसरे घर में आम का पेड़ मिल जाता है. ऐसे में कोई सोच भी नहीं सकता कि भारत में कोई आम के पत्ते खरीदेगा. लेकिन विदेश में शख्स को आम का पत्ता नहीं मिल पाया. लेकिन जब वो बाजार गया, तो वहां पैक कर बिकते आम के पत्ते देख उसके होश उड़ गए.
इतनी थी कीमत
शख्स पूजा का सामान खरीदने मार्केट गया था. वहां सारे सामान खरीदने के दौरान उसकी नजर आम के पत्ते पर पड़ी. विदेश में दस से पंद्रह पत्तों का एक पैकेट बनाकर एक डॉलर में बेचा जाता है. शख्स ने इस पैकेट को उठाया और लोगों को दिखाया कि कैसे विदेश में आम के पत्ते भी पैकेजिंग कर बेचे जाते हैं. उसके बाद शख्स ने कहा कि सपने में भी उसने ये नहीं सोचा था कि कभी उसे एक डॉलर यानी करीब अस्सी रुपए में आम के पत्ते खरीदने पड़ेंगे.
लोगों का आया ऐसा रिएक्शन
भारत में आम के पत्ते काफी आसानी से अवेलेबल हो जाते हैं. लेकिन विदेश में ये पॉसिबल नहीं होता. ऐसे में इसी तरह से इन्हें बेचा जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट में हैरानी जताई. हालांकि, कई ने लिखा कि अब तो भारत के भी कई शहरों में आम के पत्ते इस तरह से मॉल में बेचे जाते हैं. इसमें नया क्या है? खासकर बेंगलुरु जैसे शहर में जहां अब लोग सारी चीजों के लिए सुपरमार्केट पर निर्भर करते हैं. वहीं कई ने इसे नया बिजनेस आइडिया ही बता डाला.