श्रीलंका के साथ सरेआम हुई बेईमानी, आउट सौम्य को थर्ड अंपायर ने दिया नॉट आउट और फिर मच गया बवाल

बांग्लादेश ने श्रीलंका को दूसरे टी20 मैच में 8 विकेट से धूल चटाई और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। पहले टी20 मैच में श्रीलंका ने तीन रन से मुकाबला जीता था।

इसके बाद दूसरे मैच में श्रीलंका ने दमदार वापसी की।

श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश ने 11 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच में बांग्लादेश की पारी के दौरान सौम्य सरकार के कैच आउट से विवाद खड़ा हो गया है।

Soumya Sarkar के कैच आउट पर थर्ड अंपायर ने दिया नॉट आउट

दरअसल, सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) के विकेट पर अंपायरिंग का फैसला काफी विवादित रहा। 7 मार्च को बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (BAN vs SL) के बीच खेले गए दूसेर टी20 मैच में 14वें ओवर के दौरान वानिंदु हसरंगा की गेंद पर सौम्य ने एक शॉट खेला। गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए सीधा विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई।

इसके बाद मैदानी अंपायर ने आउट का इशारा किया। फिर बांग्लादेश टीम ने DRS लिया। थर्ड अंपायर ने अल्ट्राएज टेक्नोलॉजी के जरिए देखा कि बल्ले का किनारा के संकेत है, लेकिन इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर के विपक्ष में फैसला लिया और सौम्य को नॉट आउट करार दिया। इस फैसले से श्रीलंकाई खिलाड़ी नाराज हो गए और यह मामला तेजी से सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया।

बता दें कि सौम्य उस वक्त 10 गेंद में 14 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। वह 22 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में सौम्य ने पांच चौके लगाए। 166 रन का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही। लिटन और सौम्य के बीच पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी हुई और इसके बाद नजमुल ने 53 रन बनाए। हरिदोए ने 32 रन की पारी खेली और इस तरह श्रीलंका को दूसरे टी20 में बांग्लादेश ने 8 विकेट से रौंदा

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *