जामनगर पहुंचे ये 10 धनकुबेर… इनमें से 2 मुकेश अंबानी से भी अमीर, लेकिन ठेले पर चाय पीते आए नजर!
एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी का प्री-वेडिंग इवेंट रविवार को खत्म हो गया. Anant-Radhika Pre-Wedding Event में शामिल होने के लिए अंबानी के बुलावे पर दुनिया की तमाम दिग्गज हस्तियां गुजरात के जामनगर में जुटी थीं. इनमें दुनिया के सबसे अमीरों में शामिल रईस (Mukesh Ambani Richest Guest) थे, तो बिजनेस सेक्टर की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मालिक भी शरीक हुए. आइए ऐसे ही 7 धनकुबेरों के बारे में बताते हैं, जो जामनगर के जश्न में शामिल रहे….
इन अमीरों ने बढ़ाई जश्न की शान
देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और दुनिया के Top Billionaires की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी के आमंत्रण पर बिल गेट्स (Bill Gates) से लेकर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zukerberg), कतर के पीएम Mohammed bin abdulrahman bin jassim al thani से लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप (Ivanka Trump) और एम्मार प्रॉपर्टीज के मालिक से लेकर Disney CEO बॉब आइगर जैसे धनकुबेर शामिल हुए. इस जश्न में अपनी उपस्थित दर्ज कराने वालों में भारत के दिग्गज अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) से लेकर आनंद महिंद्रा तक थे. ग्लोबल आइकन रिहाना (Rihana) की परफॉर्मेंस ने समां बांध दिया.
मार्क जुकरबर्ग
वैसे तो कई अरबपतियों ने जामनगर के इस जश्न में शिरकत की, लेकिन इनमें दो धनकुबेर ऐसे थे जो दौलत के मामले में मुकेश अंबानी से भी ज्यादा अमीर हैं. इसमें पहला नाम आता है फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) का, जो इस फंक्शन में पूरी तरह से भारतीय रंग में रंगे आए. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, अपनी पत्नी प्रिसिला चान के साथ जामनगर पहुंचने वाले Mark Zukerberg Net Worth 180 अरब डॉलर है और इतनी संपत्ति के साथ वह दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान हैं.
बिल गेट्स
मुकेश अंबानी के अगले विदेशी मेहमान थे माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates), अरबपति बिजनेस मैन अपनी गर्लफ्रेंड पाउला हर्ड के साथ इस प्री-वेडिंग इवेंट में शिरकत करने पहुंचे थे. बिल गेट्स भी जामनगर पहुंचीं उन हस्तियों में शामिल हैं, जिनके पास एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी से ज्यादा संपत्ति है. Bill Gates Net Worth 149 अरब डॉलर है और वह दुनिया के पांचवें सबसे अमीर इंसान हैं. बिल गेट्स ने खुद इस बात का जिक्र किया ये उनकी पहली भारतीय शादी थी, जिसे उन्होंने अटेंड किया. भारत पहुंच Bill Gates ने नागपुर के फेमस डॉली चायवाला (Dolly Chaiwala) के ठेले पर पहुंचकर चाय की चुस्की भी ली.