बारात का इंतजार कर रही थी दुल्हन, घोड़ी पर नहीं, इसपर बैठकर पहुंचा दूल्हा, देखते ही घरातियों ने ठोंक लिया माथा

दुनिया की हर लड़की अपनी शादी को लेकर कई तरह के सपने देखती है. बचपन से ही लड़कियों के मन में उनकी शादी को लेकर कुछ अरमान होते हैं. आज के समय में जब सोशल मीडिया का प्रभाव लोगों की लाइफ में काफी बढ़ गया है, ऐसे में कई लड़कियां अब इनपर दिखने वाली ग्रैंड वेडिंग का ही सपना देखती हैं. कुछ को उम्मीद होती है कि उनके सपनों का राजकुमार महंगी कार से उन्हें लेने आएगा तो कुछ अब हेलीकॉप्टर से विदाई का सपना देखती हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसी शादी चर्चा में आई, जिसमें दूल्हे ने अजीबोगरीब बारात निकाल दी.

ये मामला राजस्थान के बाड़मेर से सामने आया. यहां एक लड़की अपनी शादी के लिए बारातियों का इंतजार कर रही थी. तय समय पर बारात आ भी गई. लेकिन घरातियों ने जब देखा कि उनके घर से एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक सिर्फ ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर नजर आ रहे हैं, तो सभी हैरान रह गए. दूल्हे ने सौ से अधिक ट्रैक्टर्स के साथ बारात अपने घर के सामने लगा दी.

पिता के नक्शेकदम पर बेटा

बाड़मेर के बिलासार ग्राम पंचायत के सरपंच हनुमान राम की शादी नाकोड़ा गांव की कमला के साथ तय की गई. अब गांव के सरपंच की शादी ऐसे ही थोड़े हो जाती है. सरपंच ने दस किलोमीटर तक के लिए सैंकड़ों ट्रैक्टर सड़कों पर उतार दिए. जानकारी के मुताबिक़, पांच सौ बाराती एक सौ से अधिक ट्रैक्टर पर बैठकर दुल्हन के घर पहुंचे. बताया जा रहा है कि दूल्हे के पिता ने भी अपनी शादी में ट्रैक्टर से ही बारात निकाली थी. बेटे ने भी इसी ट्रेंड को फॉलो किया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *