इस महिला ने एक साथ पैदा किए खास तरह के तीन बच्चे, लाखों में नहीं करोड़ों में आता है ऐसा केस
मां बनने की ख्वाहिश हर महिला की होती है. यही कारण है कि शादी के बाद हर घर के हर मेंबर को बच्चे का बेसब्री से इंतेजार रहता है और जैसे ये खुशखबरी कन्फर्म होती है, तो सिर्फ कपल ही नहीं बल्कि पूरे घर में नन्हीं सी जान के आने का इंतजार शुरू जो हो जाता है. इस खुशी में तड़का उस समय लगता है कि जब घर में जुड़वा बच्चे के आने की खबर लगती है, लेकिन आज ये भी सच है कि आज मां बनना इतना आसान नहीं है, क्योंकि आज कॉम्प्लेक्स प्रेग्रेंसी के केसेस काफी ज्यादा सुनने को मिलते हैं. इसी में से एक है ट्रिप्लेट प्रेग्रेंसी जिसमें एकसाथ तीन बच्चे जन्म लेते हैं.
ऐसे काम्प्लेक्स प्रेग्रेंसी केसस ना सिर्फ लोगों को बल्कि डॉक्टरों को भी हैरान कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला इन दिनों यूके के हडरफील्ड वेस्ट यॉर्क्स से सामने आया है. जहां एक महिला ने एकसाथ तीन बच्चियों को जन्म दिया. डॉक्टरों ने जब इस केस की स्टडी की तो कहा कि इस तरह के बच्चे पैदा होने के मामले 200 मिलियन यानी दो करोड़ में एक हुआ करते हैं. जब माता लाउजी और पिता गैरेथ ने अपनी तीनों बच्चियों विलो, नैन्सी और मेबल डेविस को देखा तो उनकी शक्लें एक जैसी पाई.
क्यों खास है ये बच्चे?
इनकी शक्लों को देखकर उन्होंने बच्चों का जेनिटिक टेस्ट कराया. जिसमें ये खुलासा हुआ कि ये तो जेनिटिकली आइडेंटिकल ट्रपिलेट हैं. इस जांच में ये पाया गया कि इनकी जीन्स आपस में मेल खा रही हैं और ये अति दुर्लभ रूप से एक सी बहने हैं.
अंग्रेजी वेवसाइट द सन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इन तीनों का जन्म पिछले साल 10 नवंबर को हुआ था. जहां विलो का वजन चार पाउंड8 ओंस , नैन्सी 5 पाउंड और मेबल 4 पाउंड 11 ओंस था. इस केस में वैज्ञानिक हैरान इसलिए क्योंकि आमतौर पर तीन बच्चे अनुवांशिकीय तौर पर एक जैसे नहीं होते हैं, लेकिन इस केस में ऐसा ही है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले तीन सालों में यह तीसरा मामला सामने आया है. जिसने वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है.