भारतीय युवक का अनोखा कारनामा, बना डाली दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन, धुल जाते हैं कपड़ों के टुकड़े!
भारत के लोग कितने जुगाड़ू और होशियार हैं, इसके बारे में हमें आपको बताने की जरूरत नहीं है. यहां पर आपको कई लोग ऐसे मिल जाएंगे जो बेहद मामूली चीजों में भी कुछ अनोखा खोज लेते हैं. अब वॉशिंग मशीन को ही ले लीजिए. दुनिया में वॉशिंग मशीन के कई ब्रांड्स मौजूद हैं, पर कितने लोगों ने ये सोचा होगा कि वो दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन (Smallest washing machine) बनाएं. पर एक भारतीय ने ये सोचा, और कर दिखाया. इस वजह से इस व्यक्ति का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जो आंध्र प्रदेश के साई तिरुमलनीदी (Sai Tirumalaneedi) का है. इस वीडियो में वो दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन बनाते नजर आ रहे हैं. युवक ने जो वॉशिंग मशीन बनाई है, वो इंसान के हाथ से भी छोटी है, पर काम वैसा ही करती है, जैसे बाकी की वॉशिंग मशीनें किया करती हैं.
दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीनइस वॉशिंग मशीन के साइज की बात करें तो ये 37 mm x 41 mm x 43 mm की है. साई ने ये रिकॉर्ड 17 जून 2023 को बनाया था. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक इस आविष्कार को बनाने के दौरान पसीना-पसीना हो चुका है. छोटी सी मशीन में तार की फिटिंग करते, फिर बटन आदि बनाते वो नजर आ रहा है. आखिर वो मशीन के ऊपर ढक्कन लगाता है, और उसके बाद कवर भी लगाता है. फिर वो उसमें पानी डालता है, एक कपड़े के छोटे टुकड़े को डालता है और फिर वॉशिंग पाउडर भी डाल देता है. जब वो मशीन को चलाता है, तो वो आम मशीन की ही तरह घूमने लगती है.