गर्मियों में अपने चेहरे को पपड़ी से बचाने के लिए प्रयोग में ले इस खास जेल को, सॉफ्ट व मुलायम बनेगी स्कीन
गर्मियों का सीजन शुरू हो गया है। दिल्ली एनसीईआरटी में रहने वाले लोगों के लिए गर्मी पिताजी को झेलना पड़ रहा है। इस तरह के मौसम में हुए बदलाव से लोगों को स्किन को लेकर कई परेशानी भी हुई है। चेहरे पर ड्राइनेस इतनी बढ़ गई है कि लोगों की स्कीन पर पपड़ी से दिखने लगी है। ऐसे में कोल्ड क्रीम का अगर इस्तेमाल करें तो फेस पर चिपचिपा पन सा लगता है। अगर कोल्ड क्रीम ना लगाएं तो स्किन ड्राई ड्राई सी नजर आती है। इस बढ़ती हुई गर्मी में अपने चेहरे को धूप वैल्यू से बचाने और अपनी स्कीन की ड्राइनेस को दूर करने के लिए कुछ ऐसे हर्ब को प्रयोग में ले जिससे आपकी स्क्रीन की ड्राइनेस खत्म होगी।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार एलोवेरा का जेल एक ऐसा उपयोगी हर्ब माना गया है। जिसका इस्तेमाल करने से आपके चेहरे के ड्राइनेस दूर होगी और साथ में किसी तरह की आपके फेस पर पपड़ी भी नहीं आएगी। एलोवेरा के अंदर विटामिन ए विटामिन सी विटामिन ई, फोलिक एसिड, कॉलिन, b1, B2 B6 के गुण पाए जाते हैं। विटामिंस के अलावा एलोवेरा के अंदर कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक, सेलेनियम, सोडियम, आयरन, पोटेशियम, कॉपर आदि पाए जाते हैं। इतने सारे गुण होने के बाद आप इस जेल को प्रयोग में लेंगे तो आपकी स्किन में बेहतरीन निखार देखने को मिलेगा और स्कीन की ड्राइनेस भी दूर होगी।
गर्मी में आप अपने चेहरे को ड्राइनेस से बचा कर रखना चाहते हैं तो आपको मोस्ट चराइजर्ड युक्त इस एलोवेरा जेल का प्रयोग करना होगा इस जेल से आपकी स्किन ना सिर्फ सॉफ्ट बनेगी बल्कि मुलायम भी रहेगी। विशेषकर गर्मियों में इस जेल का प्रयोग कई प्रकार से किया जा सकता है तो आइए बिना देरी के जानते हैं कि आखिर किस तरह से एलोवेरा जेल का प्रयोग करें जिससे कि आप की स्कीम में निखार आ जाए
एलोवेरा जेल में नींबू और हल्दी मिलाकर लगाएं
गर्मियों में चेहरे पर पिगमेंटेशन और टेनिंग की प्रॉब्लम ज्यादा देखने को मिलती है। ऐसे में एलोवेरा जेल का प्रयोग करके आप अपनी स्क्रीन की रंगत में अलग ही निखार देख सकते हैं एलोवेरा जेल का प्रयोग करने हेतु आप एक चम्मच एलोवेरा जेल में आधा चम्मच हल्दी और दो चम्मच नींबू का रस मिलाकर अपने फेस पर लगाएं 20 मिनट तक इसको अपने फेस पर लगा रहने दे उसके बाद ठंडे पानी से फेस क्लीन कर ले इसके प्रयोग से आपके स्कीन की ड्राइनेस दूर होगी।
गुलाब जल के साथ प्रयोग में ले
आपकी स्किन की एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल का प्रयोग गुलाब जल के साथ करें। इस तरह के जल का प्रयोग करेंगे तो आपकी स्किन के एंटी बैक्टीरियल व एंटी फंगल के गुण आपकी स्किन मैं मौजूद बैक्टीरिया को दूर करेंगे। एलोवेरा जेल के साथ में गुलाब जल को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। इससे आपके चेहरे में निखार आएगा। आपके स्कीन पर मौजूद दाग धब्बे कील मुंहासे जैसी समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा।