पार्क में बेंच पर लिखे थे दो प्यार करने वालों के नाम, लोगों ने ध्यान से देखा तो प्रेमी पर आया तरस!

दुनिया में कई जगह पर रिवाज सा है कि लोग अपने प्यार करने वाले शख्स के जाने के बाद उसके नाम की पट्टी किसी पार्क की बेंच आदि पर लगवाते हैं. यह श्रद्धांजलि देने का एक तरीका भी माना जाता है. इसकी वजह कई बार यह होती है कि वे या तो पार्क को बहुत पंसद करते थे या फिर उस पार्क में साथ साथ बैठा करते थे. लेकिन ब्रिटेन में एक शख्स ने एक पार्क की बेंच पर लगी पट्टियों पर अपने कमेंट से लोगों का अच्छा खास ध्यान खींच लिया जब उसने प्रेमी के लिए रहम जताया.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर जब एक शख्स ने एक जोड़े की यादगार बेच के पट्टियों को पढ़ कर मजाक में लिख दिया कि उसे रिलेशनशिप में रहने वाले आदमी के लिए दुख है. इस शख्स ने उस बेंच की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि मुझे चार्ल्स के लिए अफसोस लग रहा है.

एक पट्टी पर जोआन नाम की महिला का नाम लिखा था जिसके साथ उसका जीवनकाल 1933 से 2011 लिखा था. इसके साथ ही इस पर लिखा था जोआन को यह पार्क बहुत अच्छा लगता था. वहीं दूसरी पट्टी पर एक आदमी का नाम चार्ल्स (चिक) के साथ उसका जीवन काल 1931 से 2017 लिखा था. उसके साथ लिखा था, “चिक जोआन को प्यार करता था.”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *