मेले में दुकान की नहीं मिली जमीन तो SDM की गाड़ी के आगे लेटी महिला, हाई वोल्टेज ड्रामा

राजस्थान के धौलपुर के सैंपऊ में एक महिला एसडीएम की गाड़ी के नीचे लेट गई. इसके बाद वहां खूब हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ. महिला बहुत देर तक एसडीएम की गाड़ी के आगे लेट रही.एसडीएम के सुरक्षाकर्मियों ने उसे समझा-बुझा कर हटाने की कोशिश की लेकिन वह अपने जगह से हिली भी नहीं.

बाद में मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने भी महिला को समझा बुझाकर हटाने की कोशिश की लेकिन महिला गाड़ी के सामने से नहीं गई. हारकर एसडीएम को गाड़ी से उतरना पड़ा और दूसरी गाड़ी से जाना पड़ा. दरअसल महिला सैंपऊ कस्बे के शिव मंदिर पर आयोजित मेले में जमीन नहीं मिलने और उसके जमीन पर जबरन पार्किंग व्यवस्था किए जाने की शिकायत लेकर एसडीएम के पास पहुंची थी. मामले में कार्रवाई नहीं होने के बाद महिला एसडीएम की गाड़ी के आगे लेट गई.

दरअसल महिला के खातेदारी जमीन पर मेले के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. कई दिनों से जेसीबी चलाकर जमीन पर मेले में आने वाली गाड़ियों के लिए पार्किग तैयार किया जा रहा है. महिला और उसके पति ने इसका विरोध किया और इसकी शिकायत स्थानीय तहसीलदार, और एसडीएम के पास की. शिकायत पर सुनवाई नहीं होने के बाद महिला जिलाधिकारी के पास भी पहुंच गई.

गाड़ी के सामने लेट गई महिला

इधर मेला स्थल पर जब जेसीबी चलाकर पार्किंग बनाया जा रहा था तब महिला के पति ने विरोध किया तो पुलिस उसे पकडकर थाने ले गई. इसके बाद महिला भी पुलिस के पीछे-पीछे थाने पहुंच गई. इस दौरान थाने के पास से एसडीएम की गाड़ी गुजर रही थी तब महिला एसडीएम की गाड़ी के आगे लेट गई.

दुकान के लिए नहीं मिली जमीन

महिला ने बताया कि उसकी जमीन पर ग्राम पंचायत और मेला ठेकेदार जबरन पार्किंग स्थल बना रहा और इसके बदले उन्हें कुछ नहीं दे रहा है. जबकि पहले जमीन का किराया दिया जाता था और दुकान लगाने के लिए जमीन भी मिलता था. लेकिन इसबार बिना सहमति उसकी जमीन का इस्तेमाल किया जा रहा है.

पुलिस ने कहा मामले में हो गया है समझौता

वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि एक महिला एसडीएम की गाड़ी के आगे लेट गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को गाड़ी के आगे से हटाया. इस दौरान महिला ने बताया कि उसका पति मेले में चरखी लगाता था. इसबार चरखी लगाने के लिए मेला प्रशासन ने जमीन नहीं दी इससे नाराज महिला ने एसडीएम की गाड़ी के सामने उत्पात मचाया. महिला को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं पार्किंग विवाद को लेकर पंचायत प्रशासन और मेला ठेकेदार से उनका समझौता करा दिया गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *