हल्‍द्वानी मामले में सरकार के इस एक्‍शन से 83 रिटायर्ड IAS अधिकारी नाराज क्‍यों? चीफ सेक्रेटरी को लिखा खत

हल्‍द्वानी बनभूलपुरा हिंसा मामले में 83 रिटायर्ड आईएएस अधिकारियों ने राज्‍य की चीफ सेक्रेटरी राधा रतूड़ी को पत्र भेजा है. इस खत में बनभूलपुरा हिंसा की कड़ी निंदा की गई है. साथ ही प्रशासन की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं. उन्‍होंने प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत देने की मांग की है.

रिटायर्ड आईएएस अधिकारियों के कांस्टीट्यूशनल कंडक्ट ग्रुप ने यह पत्र भेजा है और प्रशासन की कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण बताया है. पत्र में उन्‍होंने घटना के बाद अगले 8 दिनों तक कर्फ्यू गलत बताया है. पत्र में 83 रिटायर्ड आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं. बता दें कि यह ग्रुप लव जिहाद मामले में 2023 में भी ऐसे ही पत्र दो बार लिख चुका है.

दरअसल, उत्तराखंड में हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू में और ढील दी गई है और नैनीताल जिला प्रशासन ने रविवार को बताया कि कर्फ्यू अब केवल रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक ही रहेगा.बनभूलपुरा में अवैध रूप से निर्मित एक मदरसे को ढहाने के बाद आठ फरवरी को इलाके में हिंसा भड़क गई थी. स्थानीय निवासियों ने नगर निगम के कर्मियों और पुलिस पर पथराव किया था और पेट्रोल बम फेंके थे जिसके कारण कई पुलिसकर्मियों को एक थाने में शरण लेनी पड़ी थी जिसे भीड़ ने बाद में आग के हवाले कर दिया था.

पुलिस के अनुसार, इस हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी और पुलिस एवं पत्रकारों सहित 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

नैनीताल की जिला अधिकारी वंदना सिंह द्वारा रविवार को जारी एक आदेश के अनुसार, अब बनभूलपुरा में कर्फ्यू में सुबह पांच बजे से रात 10 बजे तक 17 घंटे की ढील दी जाएगी और अगला आदेश जारी किए जाने तक रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *