PM मोदी की रैली में घुटने के बल पहुंचा कार्यकर्ता, CM ने शेयर किया वीडियो तो लोग पूछने लगे सवाल

Assam CM Himanta Biswa Sarma : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। एक दिन में वह कई जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। 17 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के नलबाड़ी में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे।

पीएम की सभा से पहले असम सीएम ने एक वीडियो शेयर किया, जिस पर लोग सवाल उठा रहे हैं।

असम सीएम ने शेयर किया वीडियो

असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक दिव्यांग व्यक्ति मिट्टी के रास्ते से होता हुआ सभा स्थल की ओर जाता दिखाई दे रहा है। आसपास में पानी और कीचड़ दिखाई दे रहा है। वीडियो शेयर कर असम सीएम ने इसे पीएम मोदी के प्रति प्रेम बताया है।

असम सीएम ने लिखा कि मोदी जी की सभा से पूर्व नलबाड़ी में मोदी परिवार के एक दिव्यांग सदस्य के संकल्प को मैं कोटि कोटि नमन करता हूं। दुनिया की कोई भी बुद्धिजीवी या पोलिंग एजेंसी आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के प्रति जनता के इस प्रेम का मूल्यांकन करने में सक्षम नहीं होगा।

 

सीएम के इस पोस्ट पर तमाम लोग सवाल उठा रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये दिव्यांग हैं, इस तरह चलने को क्यों मजबूर हैं? एक अन्य ने लिखा कि दिव्यांग के पहुंचने के लिए कोई व्यवस्था क्यों नहीं है? वह कीचड़ के बीच से चलने पर क्यों मजबूर है? एक ने लिखा कि मुख्यमंत्री साहब, विकलांग को एक इलेक्ट्रिक चेयर तो दे देते।

एक अन्य ने लिखा कि आप इस बेचारे गरीब को 10 साल में रिक्शा भी नहीं दिला पाए। एक अन्य ने लिखा कि कम से कम ऐसे कार्यकर्ता को एक ट्राई साइकिल मिल ही जानी चाहिए मुख्यमंत्री जी। एक ने लिखा कि सीएम साहब इसी में आपका विकास भी दिखाई दे रहा है।

हालांकि इस कार्यकर्ता की तारीफ करने वालों की भी कमी नहीं है। कई लोगों ने कहा कि इस कार्यकर्ता को पीएम मोदी से मिलवाना चाहिए। कई लोगों ने मांग की है कि कम से कम इस शख्स को ट्राई साइकिल तो मिल ही जानी चाहिए थी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *