‘आप पूछताछ के लिए जगह और समय बताएं, जमीन घोटाले में CM सोरेन की मुश्किलें जारीं, ED ने फिर भेजा समन
जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ईडी ने फिर एक बार मुख्यमंत्री को जमीन से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया है. 27 जनवरी से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए समन भेजा गया हैं. हालांकि मुख्यमंत्री को 29 जनवरी तक पूछताछ के समय निर्धारित करने को ईडी ने समन के माध्यम से बोला है.बड़गाई अंचल के बरियातू फायरिंग रेंज के पास पहाड़ की जमीन से संबंधित इस मामले में ईडी को कई अहम जानकारियां मिली है और उसे लेकर ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ होनी है. 9 एकड़ से ज्यादा इस भूमि को लेकर ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के सवालों के घेरे में हैं. इस मामले में एक राउंड की पूछताछ 7 समन के बाद आठवें समन पर 20 जनवरी को हो चुकी है. करीब 7 घंटे चली इस पूछताछ में मुख्यमंत्री से 18 सवाल पूछे गए थे.
इस पुछताछ में ईडी ने बड़गाईं अंचल के पूर्व राजस्व कर्मी भानू, और बड़गाईं अंचल के अंचलाधिकारी मनोज कुमार के दर्ज बयान के आधार पर भी मुख्यमंत्री सवाल किए थे. बता दें कि 27 जनवरी से 31 जनवरी के बीच मुख्यमंत्री से पूछताछ ईडी को करनी है, इसके लिए मुख्यमंत्री को 29 जनवरी तक समय और जगह भी बताने को कहा है. देखना होगा कि मुख्यमंत्री की तरफ से ईडी के समन पर क्या जवाब होगा.
जानकारी के अनुसार बड़गाईं अंचल के बरियातू पहाड़ के पास स्थित इस जमीन को लेकर ईडी के पास कई अहम साक्ष्य है जो कहीं न कही मुख्यमंत्री के लिए भी परेशानी का सबब है. देखना होगा कि मुख्यमंत्री ईडी के अधिकारियों को अपने जवाब से संतुष्ट कर पाते हैं या नहीं क्योंकि बड़गाईं अंचल के पूर्व राजस्व कर्मी भानू जिसे ईडी ने पूर्व में लैंड स्कैम में गिरफ्तार किया था. उसके द्वारा जो बयान दिए गए थे और फिर उससे जो कड़ियां जुड़ी थी उसे लेकर ही ईडी लगातार जांच कर रही हैं.