बेंगलुरु में अपार्टमेंट के नल से आने लगा मिट्टी वाला पानी, वीडियो देख यूजर्स बोले- नल से सांभर सप्लाई हो रहा?
बेंगलुरु की हर असामान्य घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती है। वहां के सोभा एरेना अपार्टमेंट में उस समय समस्या गंभीर हो गई जब सोसाइटी में पानी की भारी किल्लत होने लगी। X पर एक यूजर ने जब वीडियो शेयर किया तो सोशल मीडिया पर यूजर्स हैरान रह गए। वायरल वीडियो ने लोगों का खूब ध्यान खींचा है।
X यूजर @ Dhananjaya_Bdvt ने यह वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आप देखेंगे कि नल से मिट्टी वाला भूरा पानी आ रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए धनंजय पद्मनाभचरने लिखा है- प्रिय @CMofKarnataka, @DKShivakumar और @BBMPCOMM कृपया सोभा एरेना अपार्टमेंट में पीने के लिए आने वाली पानी की गुणवत्ता देखें। कृपया हमें ज्यूडिशियल लेआउट, थलगट्टपुरा, कनकपुरा मेन रोड पर कावेरी जल दें।
7 फरवरी को शेयर किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 2 लाख 54 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके थे। वहीं सैंकड़ों लोगों ने इस वीडियो पर कॉमेंट किया है। एक शख्स ने लिखा है- एक पल के लिए मुझे लगा कि वो नल से सांभर सप्लाई कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। एक और यूजर ने लिखा है- टैंक की सफाई के बाद अक्सर ऐसा पानी आता है। यह सामान्य नहीं है।
दूसरे शख्स ने लिखा है- टैप से टोमैटो सूप आ रहा है। यही असली विकास है। दूसरे यूजर ने लिखा है- रश्म आ गया है…रुको चावल लेकर आता हूं। इस वीडियो पर कई यूजर्स ने लिखा है कि टैंक सफाई की के कारण ऐसा हो सकता है लेकिन धनंजय ने और भी तस्वीरें शेयर कर अपनी सफाई दी है।