दिल्ली में एक और शादी… 6 घंटे में निकलेगी बारात, वरमाला, 7 फेरे और फिर दूल्हे की होगी विदाई
दिल्ली में एक और शादी फिर से चर्चा में है. यह शादी काला जठेड़ी की तरह एक और गैंगस्टर की है जो तिहाड़ जेल में बंद है. दिल्ली की कोर्ट ने गैंगस्टर को शादी के लिए सिर्फ छह घंटे का समय दिया है. काला जेठड़ी की दुल्हन अनुराधा की तरह इस गैंगस्टर की होने वाली पत्नी कोई गैंगस्टर नहीं बल्कि हरियाणा की रहने वाली है. पुलिस इस गैंगस्टर को लेकर तिहाड़ जेल से आएगी और शादी के बाद दूल्हे की विदाई होगी क्योंकि उसे वापस जेल जाना होगा.
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या में शामिल गैंगस्टर योगेश टुंडा आज यानी शुक्रवार को शादी हो रही है. तिहाड़ जेल से योगेश टुंडा को भारी सुरक्षा के बाद दिल्ली के विकासपुरी के आर्य समाज मंदिर में लाया गया है. खूंखार गैंगस्टर ने पिछले साल अपाने साथियों के साथ मिलकर तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की थी. योगेश टुंडा को 6 घंटे की पैरोल कोर्ट से शादी करने के लिए मिली है.
कोर्ट की छह घंटे की पैरोल में गैंगस्टर योगेश टुंडा को बारात ले जाने, वारमाला, सात फेरे लेने के बाद दोबारा से तिहाड़ जेल जाना होगा. काला जठेड़ी के बाद दूसरा गैंगस्टर है योगेश टुंडा जिसे शादी करने के लिए कोर्ट से कुछ घंटे की पैरोल मिली है. विकासपुरी के आर्य समाज मंदिर में स्पेशल सेल क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस मौजूद है. किसी भी गैंग वॉर जैसी स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस तैयार है और वहां भारी सुरक्षा का जमावड़ा है.
12 मार्च को हुई थी काला जठेड़ी की शादी
गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और “हिस्ट्रीशीटर” अनुराधा चौधरी उर्फ “मैडम मिंज” 12 मार्च को दिल्ली में कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच विवाह के बंधन में बंध गए थे. संदीप हरियाणा के सोनीपत से भारी सुरक्षा के बीच पुलिस वैन में विवाह स्थल पहुंचा था. दिल्ली पुलिस ने गैंगवार की किसी भी घटना या संदीप के हिरासत से भागने की आशंका से बचने के लिए सुरक्षा के अचूक इंतजाम किए थे. संदीप के खिलाफ हत्या और डकैती समेत लगभग दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं, तो वहीं उसकी पत्नी धनशोधन एवं अपहरण से संबंधित लगभग आधा दर्जन मामलों में नामजद है. दोनों की प्रेम कहानी मध्य प्रदेश के इंदौर में शुरू हुई थी, जहां अनुराधा की मुलाकात दोनों के परिचित विक्की सिंह के जरिए संदीप से हुई. द्वारका के एक बारात घर में भारी पुलिस बल के बीच चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में संदीप (40) और ‘हिस्ट्रीशीटर’ अनुराधा (39) की शादी हुई.
लगभग दो दर्जन आपराधिक मामलों का सामना कर रहे और तिहाड़ जेल में बंद संदीप को जमानत पर रिहा अनुराधा के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए पूर्वाह्न करीब 10:15 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस वैन में कार्यक्रम स्थल पर लाया गया. अनुराधा काले रंग की महिंद्रा स्कॉर्पियो कार खुद चलाकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. उसके साथ परिवार के सदस्य भी थे. लाल रंग का सूट पहने और काला चश्मा लगाए अनुराधा ने बारात घर संतोष गार्डन में प्रवेश किया, जो पहले से ही दिल्ली पुलिस के विशेष हथियार एवं तकनीक (स्वाट) कमांडो की तैनाती के साथ किले में तब्दील हो चुका था. आसपास की इमारतों की छतों पर भी सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. शादी के दौरान गतिविधियों पर नजर रखने के लिए आधा दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन भी लगाए गए थे. संदीप ने विवाह के लिए समारोह स्थल पर कपड़े बदले. उसने ‘कुर्ता-पायजामा’ और हाफ जैकेट जबकि अनुराधा ने गुलाबी रंग की ‘साड़ी’ पहनी थी. दिल्ली की एक अदालत ने संदीप को शादी के लिए पूर्वाह्न 10 बजे से शाम 4 बजे तक का समय दिया था.