Aashish vidhyarthi biography in hindi आशीष विद्यार्थी बायोग्राफी,जीवनी, कैरियर, शिक्षा

आशीष विद्यार्थी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं वैसे तो आप जानते ही हैं कि आशीष विद्यार्थी बॉलीवुड के अभिनेता खलनायक के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने अपने जीवन काल में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी है लेकिन अभी हाल ही में उन्होंने 60 साल की उम्र में रूपाली के साथ में विवाह किया है। क्या जानते हैं आखिर यह आशीष विद्यार्थी कौन है। आशीष विद्यार्थी की बायोग्राफी जीवनी, कैरियर, इनका जन्म सभी के बारे में आप जानकारी लेना चाहेंगे तो हम यहां आपको बताएंगे आशीष विद्यार्थी की जीवनी के बारे में…

Aashish vidhyarthi biography in hindi

नामआशीष विद्यार्थी
जनम19 जून 1962
जन्म स्थानकन्नूर केरला
पेशाअभिनेता
माता पितारावी और गोविंद
विवाहरूपाली
राष्ट्रीयताहिंदू

आशीष विद्यार्थी की जीवनी

आशीष विद्यार्थी का जन्म 19 जून 1962 में हुआ हुआ था। उन्होंने अपने जीवन काल में एक से बढ़कर एक हिंदी तेलुगू मलयालम कन्नड़ सभी फिल्मों में काम किया है। सभी फिल्मों में आशीष से विलेन की भूमिका निभाई है। यह अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ एक मोटिवेशनल स्पीकर भी है। उन्होंने फिल्मों के द्वारा समाज में अपने अच्छे कामों से एक अलग ही पहचान बनाई है।

 आशीष ने अपने कैरियर में लगभग सभी लैंग्वेज में 234 फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा अभी वह फिल्मों में काम कर रहे हैं। हिंदी सिनेमा ही नहीं बल्कि साउथ सिनेमा में भी अपनी अदाकारी से अलग ही पहचान बना ली है। इनको फिल्म रुकना के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

Aashish vidhyarthi biography 

आशीष विद्यार्थी के पिता गोविंद विद्यार्थी एक मलयालम आर्टिस्ट थे। आशीष विद्यार्थी की मां एक मशहूर कथक डांसर थी। आशीष विद्यार्थी ने अपनी शुरुआत की पढ़ाई केरल से ही की थी। उसके बाद सन् 1969 में वह दिल्ली आ गए थे और दिल्ली रह कर इन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई को किया।

 फिर इनका रुझान एक्टिंग की दुनिया की तरफ चला गया वहां सबसे ज्यादा नाम कमाया। अपने कैरियर की शुरुआत थिएटर से ही की थी। आशीष विद्यार्थी ने बंगाली सिनेमा की अभिनेत्री शकुंतला की बेटी राजोसी से शादी की। राजोसी एक मशहूर टीवी अभिनेत्री है। उन्होंने सुहानी सी एक लड़की जैसे सीरियल में भी काम किया था। लेकिन इनकी पहली शादी ज्यादा नहीं टिक पाई और अभी हाल ही में उन्होंने दूसरा बीमार रूपाली के साथ किया है।

आशीष विद्यार्थी का कैरियर

आशीष विद्यार्थी ने अपने कैरियर की शुरुआत लड़की फिल्म आनंद से थी 1991 में उनको बॉलीवुड में भी ब्रेक मिल गया था। इस फिल्म की सफलता के बाद में इस अभिनेता ने कभी अपनी लाइफ में पीछे पलटकर नहीं देखा और एक के बाद एक हिट फिल्में दी आशीष विद्यार्थी ने अपने कैरियर में बॉलीवुड ही नहीं बल्कि तमिल फिल्मों में भी अपनी अलग ही पहचान बनाई है। साथ में इन्होंने कई टेलीविजन सीरियल से भी काम किए हैं।

आशीष विद्यार्थी मोटिवेशनल स्पीकर

आशीष विद्यार्थी एक सक्सेसफुल एक्टर्स तो है ही इसके अलावा कोई मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में भी जाने जाते हैं। अक्सर वह समाज में जागरूकता फैलाने के लिए और सामाजिक कार्यों के लिए तत्पर रहते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *