सऊदी अरब में आई हरियाली, वीडियो देख लोग बोले- ‘कर लो कयामत की तैयारी’

ऊदी अरब अपने रेगिस्तान और बहुत ही गर्म मौसम के लिए जाना जाता है. इस देश में जब कभी लोग घूमने जाते हैं तो इसके रेगिस्तान को जरूर देखते हैं. वैसे अगर आप भी इसे देखने के लिए जाना चाहते हैं तो अब आपकी ये ख्वाहिश अधूरी रह जाए क्योंकि रेगिस्तान के लिए जानने वाले सऊदी अरब की काया एकदम पलट गई है.

दरअसल पहाड़ी इलाकों में रेगिस्तान के अंदर जमकर हरियाली देखने को मिल रही है.

फिलहाल इस इलाके का वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसमें बताया जा रहा है कि जो इलाके कभी रेत से भरे होते थे अब वो हरियाली में बदल चुके हैं. दरअसल पिछले साल हुई जोरदार बारिश के कारण ऐसा सबकुछ देखने को मिल रहा है. ऐसे में यहां बारिश और हरियाली का दिखाई देना अपने आप में बहुत ही अनोखी घटना मानी जा रही. जिसको देखकर ना सिर्फ इंसान बल्कि वैज्ञानिक भी काफी ज्यादा हैरान है.

 

 

वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि ऊंट और अन्य जीव इन पहाड़ों पर मजे से घास को खाते नजर आ रहे हैं. वायरल हो रही इस क्लिप को देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा कि ये वो सऊदी है, जिसे दुनिया सूखे मरुस्थल के रूप में जानती है. ऐसा लग रहा है कि रेगिस्तान के ऊंट को कहीं और ही शिफ्ट कर दिया गया है.

इस क्लिप को इंस्टा पर millionairessteps नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 27 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ यह कयामत के दिन के करीब आने का संकेत है, जब दुनिया खत्म हो जाएगी.’ वहीं दूसरे यूजर इसे सऊदी अरब हरियाली को बढ़ावा देने के कदम से जोड़कर देख रहे हैं. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता ये वीडियो इसी साल जनवरी का है, जिसको लेकर जलवायु परिवर्तन के विशेषज्ञों का कहना था कि बहुत ज्यादा बारिश और अचानक आई बाढ़ संभवत: जलवायु में आ रहे बदलाव की वजह से हुआ है

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *