पोती की वजह से बाबा बन गए करोड़पति, पलभर में बने 10 करोड़ के मालिक, फिर किया ये काम
पोती की वजह से एक शख्स करोड़पति बन बैठा. जी हां, इस शख्स ने हाल ही में लॉटरी टिकट खरीदा और फिर भूल गया. क्योंकि इसे यकीन नहीं था कि जीत भी सकता है. पहले भी कई बार लॉटरी टिकट खरीद चुका था. लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगी. मगर इस बार किस्मत ने ऐसा पलटा मारा कि पलभर में यह 10 करोड़ का मालिक बन बैठा. अब कह रहा कि अगर मेरी पोती न होती, तो मुझे यह पुरस्कार नहीं मिल पाता.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के रहने वाले विलियम मुलार्की ने कुछ समय पहले नेशनल लॉटरी से टिकट खरीदा. वे भूल गए. और कुछ दिनों बाद पत्नी कैथरीनेट के साथ छुट्टियां मनाने के लिए सेंट लूसिया पहुंच गए. तभी उन्हें ईमेल आया, जिसमें बताया गया था कि उन्होंने यूरो मिलियंस मिलियनेयर मेकर जैकपॉट जीता है. इसके तहत उन्हें 1 मिलियन पाउंड यानी तकरीबन 10 करोड़ रुपये मिलेंगे. आम लोगों की तरह बिल को भी यह फ्रॉड लगा. उन्होंने ध्यान नहीं दिया.
पोती ने ईमेल को क्लिक कर दिया
एक महीने बाद जब वे छुट्टियों से लौटे, तभी उनकी पोती ने ईमेल को क्लिक कर दिया. फिर जो नजर आया, देखकर वे चिल्ला उठे. पोती की वजह से वे करोड़पति बन चुके थे. क्योंकि अगर ईमेल डिलीट हो जाता, तो वे मेगा जैकपॉट के लिए आवेदन नहीं कर पाते और 10 करोड़ रुपये से वंचित रह जाते. इसके बाद तो घर में हंगामा मच गया. पूरे परिवार ने जोर-जोर से चिल्लाना और नाचना शुरू कर दिया. बिल ने कहा, जब हमने ईमेल पर ‘बधाई हो, आप विजेता हैं’ संदेश देखा तो हमारी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. स्क्रीन पर जो कुछ भी नजर आ रहा था, हम यकीन नहीं कर पा रहे थे. हम एक तरह से सदमे में थे.
…मुझे पूरी रात नींद नहीं आई
बिल ने कहा, हमने खूब जश्न मनाया. मुझे पूरी रात नींद नहीं आई. हमारे ऊपर ढेर सारा कर्ज था. अब हम चुकाने के लिए तैयार थे. हमने तुरंत सेंट लूसिया में दूसरा घर खरीदने की योजना बना ली. क्योंकि इस पैसे पूरे परिवार का जीवन बदलने वाला था. हमें यकीन नहीं हो रहा था कि हम कर्ज से मुक्त होने जा रहे हैं. बिल ने कहा, मैं हर हफ्ते ऑनलाइन टिकट खरीदता हूं, लेकिन कभी कल्पना नहीं की थी कि मैं इतना अमीर बन जाऊंगा. अब हम चाहें तो कोवेंट्री में भी एक घर रख सकते हैं. हम अपने भतीजे को कुछ पैसा दान करने वाले हैं, जो एक बाइक हादसे के बाद अपंग हो गया है.