Tiger Majestic Jump: सुंदरवन में नदी पार करने के लिए टाइगर ने लगाई जादुई छलांग, वीडियो ने पब्लिक का दिल जीत लिया

वीडियो की शुरुआत एक बाघ से होती है जो नदी पार करने के लिए किनारे की ओर बढ़ रहा है। एक सेकेंड के अंदर ही वह एक बड़ी छलांग लगाता है और हवा में तैरते हुए नदी के दूसरी ओर उतर जाता है और एक बार फिर जंगल में गायव हो जाता है।

वायरल हो रहे वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा है, “सुंदरबन में, जीवन में एक बार नजर आने वाला दृश्य।” सोशल मीडिया पर आते ही ये वीडियो तेजी से तैर रहा है और इसे अभी तक 1।25 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया है।

लोग इस दिलचस्प वीडियो पर काफी कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘इतना लुभावनी दृश्य! सुंदरवन वास्तव में कुछ नहीं हो सकता। इस असाधारण अनुभव के हर पल का आनंद लें।’ एक ने कमेंट किया, ‘जिम कॉर्बेट के की याद आ गई जहां उन्होंने बताया था कि उनकी क्षमताएं क्या हैं और वो कितनी दूर तक छलांग लगा सकते थे।’

तीसरे शख्स ने बताया, ‘बाघ ने नदी पार करने के बजाय छलांग लगा दी, क्योंकि सुंदरबन की नदियां मगरमच्छों से भरी हुई हैं। कुछ साल पहले एक बाघ का पैर मगरमच्छ ने खा लिया था।’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘सुंदरबन में यह बहुत दुर्लभ है। नाविक कभी भी आम जनता को ऐसी जगहों पर नहीं ले जाते। ऐसी जगहों तक केवल वन विभाग की ही पहुंच होती है, जहां इस तरह से बाघ दिखाई देते हैं।’

बता दें कि कुछ वक्त पहले महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के सबसे पुराने और सबसे बड़े नेशनल पार्क, ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व के एक बाघ का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो में उसे मुंह से प्लास्टिक की बोतल उठाकर तालाब से दूर ले जाते देखा गया था। वीडियो ने वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण पर प्लास्टिक के प्रभाव को लेकर चर्चा छेड़ दी थी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *