एयरपोर्ट से लापता हुई विदेशी महिला, 24 घंटों में खंगाली पूरी दिल्ली, यहां मिली लोकेशन, हालत देख पुलिस हुई…
12 मार्च को कोरिया दूतावास के अधिकारी विदेशी महिला की गुमशुदगी की शिकायत लेकर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. अपनी शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि किम गैप जा नाम की एक विदेशी महिला जनवरी 2024 में आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची थी. 10 फरवरी 2024 के बाद से किम का उसके परिवार से कोई संपर्क नहीं हुआ है. जिसके चलते, किम के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत कोरिया में दर्ज कराई है. वहीं, एयरपोर्ट पुलिस ने इस बाबत शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी ऊषा रंगनानी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एसएचओ विजेंद्र राणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें इंस्पेक्टर सुमित, इंस्पेक्टर लोकेश, एसआई मुकेश, एसआई रीमा, हेडकॉन्स्टेबल बिरजू और महिला/कॉन्स्टेबल अंजना भी शामिल थे. किम की तलाश में पुलिस टीम ने सभी प्रमुख रेलवे स्टेशन और हॉस्पिटल जाकर पता किया गया. इसके अलावा, किम की तमाश में उसकी फोटो को सोशल मीडिया में भी प्रसारित की गई, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा.
सीसीटीवी फुटेज से मिला पहला सुराग
उन्होंने बताया कि किम की तलाश के लिए एयरपोर्ट में लगे करीब 250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू किया गया. लंबी जद्दोजदह के बाद 20 फरवरी 2024 की एक फुटेज में किम आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री मेट्रो स्टेशन पर नजर आईं. फुटेज में देखा गया कि वह लंबे समय तक मेट्रो स्टेशन के वेटिंग एरिया में बैठी रहीं, इसके बाद वह नई दिल्ली की तरफ जाने वाली एक मेट्रो में बोर्ड हो गई. जांच टीम ने एक-एक कर दिल्ली एयरोसिटी, धौला कुआं, शिवाजी स्टेडियम और नई दिल्ली की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया.