Valentine Week: रोज डे से लेकर वैलेंटाइन डे तक की ये है पूरी लिस्ट, प्यार का हफ्ता कपल्स के लिए रहेगा बेहद ही खास

फरवरी महीने में शुरू होने वाले वैलेंटाइन वीक (valentine week) को कपल अलग-अलग तरह से सेलिब्रेट करते हैं। वैलेंटाइन डे वीक 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक होता है।

यह पूरा हफ्ता कपल्स के लिए बेहद ही खास होता है। कपल्स एक दूसरे से अपने दिल की बात को शेयर (share the thoughts of the heart) करते हैं। वहीं कुछ लोगों को डे और डेट में कन्फ्यूजन होती है। ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में  7 फरवरी से 14 फरवरी तक मनाए जाने वाले मोहब्बत के हर एक दिन के बारे में बताने जा रहे हैं।

रोज डे ( Rose Day)

वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत 7 फरवरी यानी रोज डे से होती है।  इस लोग अपने पार्टनर को गुलाब का फूल देकर स्पेशल फील करवाते हैं। गुलाब को मोहब्बत की शुरुआत समझा जाता है। इस दिन कपल्स अलग-अलग रंग के रोज अपने पार्टनर को देते हैं।

प्रपोज डे (Propose Day)

वैलेंटाइन डे का दूसरा दिन प्रपोज डे, इस दिन लोग अपने पार्टनर से अपने दिल की फीलिंग्स को शेयर करते हैं। प्रपोज डे 8 फरवरी को मनाया जाता है। अगर आप किसी को अपने दिल की बात कहना चाहते हैं, तो उसे इन दिन बता सकती हैं। अपने लाइफ पार्टनर को भी इस दिन खास तरीके से प्रपोज कर स्पेशल फील करवा सकती हैं।

चॉकलेट डे (Chocolate Day)

वैलेंटाइन डे का तीसरा दिन यानी चॉकलेट डे। यह दिन 9 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन कपल्स अपने पार्टनर को चॉकलेट गिफ्ट कर खास महसूस कराते हैं।

टेडी डे (Teddy Day)

10 फरवरी को वैलेंटाइन डे का चौथा दिन यानी टेडी डे मनाया जाता है। इस दिन पार्टनर एक दूसरे को तोहफे में टेडी बियर गिफ्ट करते हैं। अलग-अलग कलर के टेडी का मतलब भी अलग होता है।

प्रॉमिस डे (Promise Day)

11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है।  इस दिन पार्टनर एक-दूसरे से अपने प्यार और हमेशा साथ रहने का वादा करते हैं।

हग डे (Hug Day)

प्रॉमिस के अगले दिन यानी 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है।  इन दिन कपल्स अपने पार्टनर को गले लगाकर अपना प्यार जताते हैं। अक्सर लोग जिस फीलिंग्स को शब्दों और बातों में बयां नहीं कर पाते हैं वे एक दूसरे को गले लगाकर अपनी फीलिंग्स को महसूस कराते हैं।

किस डे (Kiss Day)

13 फरवरी को किस डे सेलिब्रेट किया जाता है। जब पार्टनर अपनी बातों को शब्दों से बयां नहीं कर पाते हैं, तो कुछ कपल्स एक दूसरे को किस करके अपनी भावनाओं को जताते हैं।

वैलेंटाइन डे (Valentines Day)

लव वीफ के लास्ट डे वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। यह दिन 14 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है। यह दिन कपल्स के लिए बेहद ही खास होता है। इस दिन लोग अपने पार्टनर से लाइफटाइम साथ रहने का प्रॉमिस करते हैं। कई लोग अपने पार्टनर को शादी के लिए भी प्रपोज करते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *