ऐसा बेटा मर जाए, उसकी वजह से…’, UP Police पेपर लीक मामले में बोले आरोपी नीरज के पिता

उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा के पेपर लीक मामले में STF ने नीरज यादव को अरेस्ट किया है. वो बलिया जिले का रहने वाला है. इस मामले में उसके पिता हरेराम यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उसे फांसी की सजा हो जाए, ऐसा बेटा मर जाए. उन्होंने यहां तक कह दिया कि वो उसके गार्जियन नहीं है. उसकी वजह से प्रतिष्ठा चली गई.

नीरज के पिता हरेराम ने कहा, मैं गलत का सपोर्ट नही करूंगा. वो भांड में जाए. अब हम उसके गार्जियन नहीं हैं. हमारी सारी प्रतिष्ठा चली गई. बता दें कि पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार नीरज को स्थानीय लोग राहुल यादव के नाम भी जानते हैं. आरोपी ने भी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दी है. वो पुलिसकर्मी बनना चाहता था. उसके तीन भाई और एक बहन है.

इस मामले में बलिया SP ने कहा कि आरोपी नीरज यादव को STF ने गिरफ्तार किया है. वो फ्रॉड किस्म का व्यक्ति है. लोगों से खुद को मर्चेंट नेवी का जवान बताता है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जेल में बंद आरोपियों से जेल में जाकर भी पूछताछ करेगी.

आरोप है कि लखनऊ के कृष्णा नगर से 18 फरवरी को नकल करते पकड़े गए अभ्यर्थी सत्य अमन को वॉट्सएप पर नीरज ने पेपर भेजा था. लखनऊ पुलिस ने अभ्यर्थी सत्य अमन और नीरज को 19 फरवरी को गिरफ्तार किया था.

नीरज से जब पुलिस टीम ने पूछताछ की थी तो उसने मथुरा के ‘उपाध्याय’ के जरिए पेपर मिलने की बात कही थी. मगर मथुरा का उपाध्याय कौन है, कहां रहता है, यह बात नीरज को नहीं पता थी. पेपर लीक मामले की जांच यूपी एसटीएफ में एडिशनल एसपी विशाल विक्रम सिंह की टीम कर रही है.

दरअसल, अभ्यर्थियों ने मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर बने एक ग्रुप के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पेपर लीक का दावा किया. इस ग्रुप का नाम है ‘अरुण सर रीजनिंग’. इसी ग्रुप में 18 फरवरी को सुबह 9:16 मिनट पर पेपर लीक होने का दावा किया गया था. ये स्क्रीनशॉट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *