ट्रक से आ रही थी अजीब आवाज, बीच सड़क पर पुलिस ने रोका, झांका तो फटी रह गईं आंखें
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस की स्पेशल टीम ने आलू के कट्टों में छुपा कर लाई जा रही शराब से भरी एक ट्रक बरामद किया. पुलिस ने ट्रक से पंजाब निर्मित शराब की 290 पेटियां बरामद की, जिसमें 3 हजार 400 बोतलें भरी हुई थीं. पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्राइवर के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है. नोहर थानाधिकारी ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पंजाब की तरफ से आ रहे ट्रक को रोककर तलाशी ली गई थी.
इस दौरान कुछ संदिग्ध चीज पायी गई. इसके बाद ट्रक को नोहर थाना ले जाया गया और फिर जब पूरी तरह से ट्रक की जांच की गई तो आलू के कट्टों में शराब की 290 पेटियां मिलीं, जिनमें करीब 3 हजार 400 बोतल भरी हुई थी. इसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया. ट्रक चालक से पूछताछ में पुलिस को कई और जानकारियां मिलीं. पूछताछ के जरिए पुलिस यह जानना चाहती है कि यह शराब कहां से लाई गई और कहां पहुंचाना था.
पुलिस को शक है कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराब की तस्करी की जा रही होगी. फिलहाल आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है. थानाधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान यह भी पता लगाया जाएगा कि आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ पहले कितने और कहां-कहां एफआईआर दर्ज है. साथ ही इसकी भी जानकारी जुटाई जाएगी कि ट्रक चालक कब से इस तरह की तस्करी कर रहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.