सलमान खान की फिल्मों के सेट पर सिर्फ ऐसे कपड़ें पहनती हैं लड़कियां, पलक तिवारी ने बताए रूल्स

सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस फिल्म में आपको तमाम एक्टर्स नजर आ जाएंगे। कुछ तो बॉलीवुड में इससे डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में आपको पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम जैसे एक्टर्स नजर आएंगे। फिल्म से पलक तिवारी भी जुड़ी हुई हैं। उन्होंने अब सलमान खान के बारे में कुछ राज खोले हैं और उन्होंने बताया कि लड़कियों को कैसे कपड़े पहनकर सेट पर आना होता है।

 

पलक तिवारी ने एक आरजे संग इंटरव्यू में कहा, ”मैं सलमान खान की फिल्म अंतिम में असिस्टेंट डायरेक्टर थी। मुझे नहीं लगता कई लोगों को ये बात मालूम है, सलमान सर का एक रूल होता है कि लड़कियों की मेरे सेट पर नेकलाइन यहां (इशारा करते हुए) होनी चाहिए। सभी लड़कियां कवर्ड होनी चाहिए। अच्छी प्रॉपर लड़कियों की तरह। इसलिए जब मेरी मां ने मुझे शर्ट-जॉगर पहने, पूरी तरह से कवर्ड होकर सेट पर जाते देखा तो उन्होंने मुझे पूछा कि मैं कहां जा रही हूं? कैसे तुम अच्छे से ड्रेसअप हो?”

पलक ने श्वेता तिवारी को बताया कि वो सलमान खान के सेट पर जा रही हैं। श्वेता ने उनसे पूछा कि ऐसे कपड़ों का नियम क्यों बना है। पलक ने बताया कि ऐसा इसलिए क्योंकि सलमान थोड़े ट्रेडिशनल हैं और सेट पर कई तरह के लोग होते है और वहां वो चाहते हैं कि सारी लड़कियां प्रोटेक्टेड रहें। पलक ने बताया कि ऐसा बहुत जरूरी नहीं है कि सिर्फ इसी तरह के कपड़े पहनकर आने हैं। अपनी मर्जी से कपड़े पहनकर भी आ सकते हैं लेकिन सेट पर सारे अपने लोग ही नहीं होते जिनके बीच लड़कियां कंफर्ट में रहें, इसलिए वो लड़कियों का पूरा ख्याल रखते हैं। वैसे किसी का भाई किसी की जान इस महीने 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म में पलक तिवारी का क्या रोल है वो भी तभी साफ हो जाएगा। फिलहाल तो ट्रैलर देखकर फैंस को मजा आ गया है और वो फिल्म देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *