Video: RCB की हार के बाद विराट कोहली की हुई रोने जैसी हालत, लेकिन दिनेश कार्तिक बहुत खुश हो गए, जानिए वजह

क और मैच और एक और हार…आरसीबी का दुख खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. आईपीएल 2024 में आरसीबी को छठी हार मिली. छठी हार तो इतनी खतरनाक थी कि उसके कई खिलाड़ियों और फैंस का हौसला ही टूट गया.

वैसे तो चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने आरसीबी को महज 25 रनों से हराया लेकिन बड़ी बात ये है कि इस टीम के गेंदबाजों ने 20 ओवर में 287 रन लुटा दिए. इस हार के बाद अब बेंगलुरु का प्लेऑफ की रेस में पहुंचना मुश्किल है और यही वजह है कि टीम के ड्रेसिंग रूम में मानो मातम सा पसरा हुआ था. विराट कोहली तो काफी गम में नजर आ रहे थे.

हार के बाद आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में क्या हुआ?

आरसीबी की हार के बाद ड्रेसिंग रूम में एक मीटिंग हुई. जिसमें हेड कोच एंडी फ्लावर आए और उन्होंने टीम के सकरात्मक पहलुओं पर बातचीत की. फ्लावर ने बताया कि उनकी टीम ने इतना बड़ा लक्ष्य होने के बावजूद अंत तक हार नहीं मानी और वो लड़ी है. फ्लावर ने दिनेश कार्तिक की पारी को भी सराहा. कार्तिक ने 35 गेंदों में 83 रन बनाए और अपनी पारी में इस खिलाड़ी ने 7 छक्के जड़े. फ्लावर ने कार्तिक की इस पारी को देख यहां तक कह दिया कि वो टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए अच्छी कोशिश कर रहे हैं. फ्लावर की इस बात को सुनकर कार्तिक खुश हो गए, वो मुस्कुराते नजर आए लेकिन विराट कोहली गमगीन थे. विराट कोहली इस सीजन कमाल की बैटिंग कर रहे हैं, वो ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर हैं लेकिन इसके बावजूद आरसीबी की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है.

 

 

 

डुप्लेसी ने बैटिंग को इस मामले में कमजोर बताया

वैसे हार के बाद आरसीबी के कप्तान डुप्लेसी ने भी बड़ी बात कही. डुप्लेसी ने कहा कि आरसीबी ने पावरप्ले में तो अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन मिडिल ओवर्स में रन रेट को बढ़ाए रखने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने 30 से 40 रन ज्यादा खर्च कर दिए जिसके बाद 280 प्लस का टार्गेट चेज़ करना मुश्किल हो गया. आपको बता दें इस मैच से पहले आरसीबी को एक बड़ा झटका लगा. उसके टॉप प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल में फिलहाल खेलने से इनकार कर दिया है. मैक्सवेल ने बताया कि उन्होंने खुद कप्तान और कोच को कहा कि उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर देना चाहिए. यही वजह है कि वो हैदराबाद के खिलाफ नहीं खेले.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *