ऑफिस में कौन है जहरीला सांप और कौन है दोस्त? बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट ने बताए लक्षण

हम अक्सर देखते हैं कि किसी के साथ लंबा समय बिताने के बाद भी हम उसकी असलियत को नहीं पहचान पाते. इसी के चलते हम बुरे धोखे भी खाते हैं. किसी के मीठी बोली के पीछे की कड़वी मानसिकता को वास्तव में पहचानना मुश्किल होता है. ऐसे में हाल में एक बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट ने बताया है कि कैसे किसी परिचित या सहकर्मी की सच्चाई को पहचाना जा सकता है? साथ ही कैसे समझा जाए कि वे उनके बारे में वास्तव में क्या सोचते हैं? स्ट्रैटजी, पावर और सिडक्शन पर कई बेस्टसेलिंग किताबें लिखने वाले रॉबर्ट ग्रीन कहते हैं कि लोगों के मुखौटे के पीछे देखने के कुछ सरल तरीके हैं.

कैसे समझें कि क्या सोच रहा है सामने वाला?

रॉबर्ट ने सीईओ पॉडकास्ट की डायरी में कहा, हम आवाज के लहजे से किसी के बारे में बहुत कुछ बता सकते हैं कि वह वास्तव में क्या सोच रहा है. उन्होंने कहा- लोग खूब नाटक कर सकते हैं लेकिन अपनी आवाज और लहजे को नहीं बदल सकते क्योंकि इसे कॉन्सशली कंट्रोल करना बहुत मुश्किल होता है.

रॉबर्ट कहते हैं, इससे भी अधिक जरूरी बात यह है कि लोगों को एक्टिंग करने का समय मिलने से पहले ही उन्हें पहचान लेना और सरप्राइज करना सीखा जा सकता है. मैं अक्सर लोगों से ऐसा करने के लिए कहता हूं – अगर आपके ऑफिस में कोई है और आप नहीं जानते कि वह आपका दोस्त है या कोई जहरीला सांप. तो उन्हें अलग एंगल से अप्रोच करें.

अधिकतर मुस्कुराहट नकली होती है लेकिन…’

वह बताते हैं ‘आप किसी के पास जाते हैं, वे आपकी ओर देखते हैं और एक सेकंड के लिए आप महसूस होता है कि उसने आपको नजरअंदाज किया है और फिर वे मुस्कुरा देते हैं. इस पल भर के एक्सप्रेशन को आपको समझना होता है क्योंकि इससे पता चलता है कि क्या वे वास्तव में आपको पसंद करते हैं या वे पूरी तरह से झूठे हैं. अधिकतर मुस्कुराहट नकली होती है लेकिन जब आप वास्तविक मुस्कान देखते हैं तो समझने की कोशिश कीजिए कि शख्स खुलकर किस बातपर मुस्कुराया है.

उसको वास्तव में आप में इंटरेस्ट नहीं है’

बॉडी लैंग्वेज आपको बहुत कुछ बताती है. उदाहरण के लिए आप किसी पार्टी में खड़े हैं और कोई आपसे बात कर रहा है और उनका शरीर किसी दूसरी दिशा में है या वे आपसे बात करते समय दूसरी ओर देख रहे हैं तो इसका मतलब है कि वे वास्तव में आप में इंटरेस्ट नहीं रखते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *