करोड़पति ने बताई अमीर बनने की ट्रिक, ये भी बताया, कहां गलती कर जाते हैं मिडिल क्लास लोग!

ज़िंदगी में अमीर बनना कौन नहीं चाहता? इसके लिए वो दिन-रात मेहनत करने के लिए तैयार रहते हैं और ज्यादा से ज्यादा वक्त ये सोचते हुए बिताते हैं कि पैसे कहां से और कैसे कमाए जाएं. बावजूद इसके मिडिल क्लास लोगों का पूरा जीवन खप जाता है और वे वैसी रईसी का लुत्फ नहीं उठा पाते, जैसी कल्पना करते हैं. अब सवाल ये उठता है कि आखिर वो गलती कहां कर जाते हैं? इसके बारे में एक करोड़पति शख्स ने बताया है.

अमेरिका का रहने वाला ये शख्स खुद करोड़पति (How to become rich) है और उसने लोगों को पैसे बनाने की ट्रिक बताई है. उसने ये भी बताया है कि मध्यम वर्गीय लोग पैसे कमाते तो हैं लेकिन अपनी एक गलती की वजह से कभी अमीर नहीं बन पाते. उसने सोशल मीडिया पर लोगों को बताया है कि अमीर पैसे कमाते नहीं बल्कि पैसे बनाते हैं और मिडिल क्लास के लोग यहीं गलती कर जाते हैं.

मिडिल क्लास से कहां होती है गलती?

अमेरिका के एक करोड़पति शख्स ने टिकटॉक पर टेलर मनी नाम से अपना अकाउंट बना रखा है, जहां वो लोगों को अमीर बनने के टिप्स देता रहता है. उसने अपने हालिया वीडियो में बताया है कि मध्यम वर्गीय लोग अपनी मानसिकता के चलते अमीर नहीं बन पाते. उसका कहना है कि गरीब लोग सिर्फ 5 दिन काम करते हैं, मेहनत और समय लगाकर पैसा कमाते हैं और वो बिल और कर्ज़ उतारने के चक्कर में दूसरों को दे देते हैं. यही वजह है कि वो आगे नहीं बढ़ पाते. वहीं मध्यम वर्गीय लोग अपना पैसा बचाकर बड़ा घर, बड़ी गाड़ी और ऐसी चीज़ों पर खर्च कर देते हैं. ऐसे में वो कभी पैसा बढ़ा नहीं पाते.

कैसे बन सकते हैं अमीर?

टेलर का कनहा है कि इससे उलट अमीर लोग पैसे को बढ़ाने पर काम करते हैं. वे पैसे का इस्तेमाल करके ही पैसा बढ़ाते हैं. 25-28 साल की उम्र में ही करोड़पति बन चुके शख्स का कहना है कि पैसे को पैसा बनाने के माध्यम के तौर पर देखना होता है, न कि खर्च करने का सोचना है. उसका कहना है कि पैसा कमाने में दिमाग खपाने के बजाय पैसा बनाने में खपाना चाहिए. आप अपने कैश को खर्च करने के बजाय इसे बेहतर इंवेस्टमेंट के नज़रिये से देखें ताकि ये और बढ़ सके. शख्स की ये सलाह लोगों को बहुत पसंद आ रही है. आप भी इस ट्रिक को अपना सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *