आरबीआई ने UPI नियम में किया बड़ा बदलाव, ग्राहकों को इतनी बड़ा राशि के लेन-देन पर भी नहीं देना होगा एक्सट्रा चार्ज

आज के जमाने में ज्यादातर काम ऑनलाइन होने लगे हैं। लोगों को घर बैठे कई सारी सुविधाएं मिल रही हैं। इसमें सबसे बड़ा योगदान ऑनलाइन रूपयों का भुगतान दे रहा है। बिजली के बिल से लेकर, मोबाइल रिचार्ज, या बिजनेस से जुड़ा कोई लेन देन सब आप कहीं भी बैठ कर यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं।

यूपीआई ने इंसान के लिये काफी सुविधाएं उपलब्ध करा दी है। किसी भी भुगतान के लिये लोगों को विभिन्न दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। एक क्लिक के साथ देश के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति या ऑफिस में आप पेमेंट कर सकते हैं। अब आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) ने यूपीआई पेमेंट को लेकर एक नया नियम बनाया है, जिससे लोगों को काफी फायदा होगा।

20,000 के लेन-देन पर नहीं देना होगा एक्सट्रा चार्ज

अब तक यूपीआई के जरिये किसी भी बड़ी पेमेंट पर एक्सट्रा चार्ज देना होता था, लेकिन अब आरबीआई ने यूपीआई पेमेंट में बड़ा बदलाव करते हुए ये घोषणा की है कि अगर आप यूपीआई या क्रेडिट कार्ड के जरिये 20,000 से ज्यादा का ट्रांजेक्शन करते हैं, तो आपको इस पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।

इस संबंध में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गत 4 अक्टूबर को सभी बैंकों को एक सर्कुलर जारी कर दिया था। आरबीआई द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि अगर ग्राहक अपना क्रेडिट कार्ड यूपीआई से जोड़ लेता है, तो 20,000 से ज्यादा के भुगतान पर उसे अलग से कोई चार्ज नहीं देना होगा।

गौरतलब है कि अपने ग्राहकों के हित में आरबीआई समय-समय पर नियमों में बदलाव करता है, जो ग्राहकों की सुविधा बढ़ा सके।

यूपीआई क्या है?

आपको बता दें कि यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में तुरंत पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। खास बात यह है कि आप रात हो या दिन कभी भी यूपीआई के जरिए किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

कैसे काम करता है यूपीआई?

इस फीचर को इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में कोई भी यूपीआई ऐप जैसे पेटीएम, फोन पे, गूगल पे या भीम एप डाउनलोड करना होगा। आप अपने बैंक खाते को UPI ऐप से लिंक करके इस प्रणाली का उपयोग कर सकते हैं। यूपीआई के जरिए आप एक बैंक खाते को कई यूपीआई ऐप से जोड़ सकते हैं। वहीं, एक यूपीआई ऐप के जरिए कई बैंक अकाउंट ऑपरेट किए जा सकते हैं।

खास बात यह है कि अगर आपके पास स्कैनर, मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी जैसी सिर्फ एक ही जानकारी है तो भी आप यूपीआई के जरिये आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। हजारों फीचर फोन उपयोगकर्ताओं को डिजिटल भुगतान प्रणाली में लाने के लिए, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में UPI, UPI 123Pay का एक नया संस्करण भी पेश किया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *